दर्दनाक,,नए साल पर परिवार के पांच लोगों की हत्या...: युवक ने मां ओर 4 बहनों का किया कत्ल
लखनऊ। नए साल पर बेटे ने मां सहित चार बहनों की हत्या की कर दी। इस हत्याकांड राजधानी लखनऊ दहल गई है। लखनऊ के एक होटल में परिवार के पांच लोगों का शव देखकर पुलिस भी भयभीत हो गई। आरोपी बेटे 24 वर्षीय अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।परिवार आगरा का रहने वाला है। वह 30 दिसंबर को लखनऊ में आए थे। उन्होंने चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा बुक किया था। 31 दिसंबर की रात को मौका पाकर अरशद ने मां आसमां, 4 बहनें- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या कर दी। वह पूरी रात इनके शवों के पास बैठा रहा। वह 4 बहनों में सबसे बड़ा था। सुबह होटल स्टाप ने हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करना कबूल किया है। पुलिस को उसने पारिवारिक कलह को हत्या का कारण बताया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर परिवार में ऐसा क्या झगड़ा था, जिससे उसने मां सहित चारों बहनों को ही खत्म कर दिया।
गले व कलाई में चोट के निशान
डीसीपी ने बताया कि होटल के कमरा नंबर- 109 में आरोपी अरशद ने मां व 4 बहनों की हत्या कर दी थी। वह पूरी रात उसी कमरे में बैठा रहा। शवों के गले और कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आएगा कि हत्या कैसे की गई थी। शुरुआती जांच से लग रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इस दौरान उन्होंने बचने के लिए संघर्ष किया होगा, इसलिए उनकी कलाई भी चोट आई है।