शाहपुरा में ब्याज माफिया पर कसा शिकंजा :: भाजपा नेता दिलीप गुर्जर भूमिगत, 45 करोड़ की संपत्तियां सीज!, भीलवाड़ा के ब्याज कारोबारी में मची हलचल

Update: 2025-09-27 09:48 GMT

 भीलवाड़ा /शाहपुरा पेशवानी।  शाहपुरा पुलिस ने ब्याजखोरी के आरोप में भाजपा नेता दिलीप गुर्जर की करीब 45 करोड़ रुपये की संपत्तियां सूचीबद्ध कर जब्ती की तैयारी शुरू कर दी है। गुर्जर के खिलाफ अब तक चार प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भूमिगत हो गया है।

इस कार्रवाई के बाद भीलवाड़ा के ब्याज माफिया में भूचाल सा मच गया है। शहर में सख्त पुलिस एक्शन की खबर फैलते ही कई बड़े कारोबारी और अवैध वसूली करने वाले लोग सतर्क हो गए हैं।

संपत्तियां सूचीबद्ध, जल्द होगी जब्ती

डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुर्जर पर लोगों को मोटे ब्याज पर उधार राशि देने और खाली चेक व दस्तावेजों के जरिए अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने गुर्जर की लगभग 350 बीघा कृषि भूमि और 35 आवासीय मकान सूचीबद्ध कर लिए हैं।

पुलिस का सख्त रुख

भीलवाड़ा एसपी धमेंद्र सिंह ने कहा कि ब्याजखोरी से लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह करने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शाहपुरा क्षेत्र में यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।


Similar News