मदरसे का खाता ठगो को दिया भागीदारी में: इंदौर में पिता पुत्र गिरफ्तार,,डिजिटल अरेस्ट कर महिला से थे 46 लाख

Update: 2024-12-08 03:20 GMT
इंदौर में पिता पुत्र  गिरफ्तार,,डिजिटल अरेस्ट कर महिला से थे 46 लाख
  • whatsapp icon


 एक वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट कर 46 लाख ठगने के मामले में कन्नौज के मदरसा चलाने वाले पिता-पुत्र अली अहमद खान (69) और असद अहमद खान (36) को   इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।दोनों ने घटना के दो दिन पहले ही कन्नौज में फलाह दारेन मदरसा समिति का करंट अकाउंट खुलवाया था। उन्होंने ठगी का 50 प्रतिशत पैसा लेने के लिए डिजिटल अरेस्ट करने वाली गैंग को यह अकाउंट उपलब्ध करवाया था। ठगी के 40 लाख रुपए इन्हीं के अकाउंट में आए थे। पुलिस ने जब मदरसा समिति के 9 बैंक खाते और अन्य 33 अकाउंट खंगाले तो उनमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन मिला है।

क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, दोनों बदमाश उप्र के ग्राम सतौरा (कन्नौज) से फलाह दारेन मदरसा समिति चलाते हैं। आरोपी बीएड कर चुके हैं। इनमें से पिता रिटायर्ड शिक्षक है। उन्होंने मदरसा समिति का बैंक खाता 50 प्रतिशत कमीशन पर उपलब्ध कराना कबूला है। वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट करने वाली गैंग की यह एक कड़ी है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों ने ठगी का रुपया दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया। उस अकाउंट का आईपी एड्रेस चीन के शंघाई से आया है। आरोपियों के अकाउंट से कुल 1.5 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं।

Similar News