सीआई नायक अपराध सहायक और बाना संचित निरीक्षक, 5 उपनिरीक्षकों का भी किया पदस्थापन

By :  prem kumar
Update: 2025-01-16 09:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने दो पुलिस निरीक्षकों व 5 उप निरीक्षकों के प्रशासकिय आधार पर स्थानांतरण / पदस्थापन किये हैं।

आदेश के अनुसार, सीआई राजकुमार नायक को अपराध सहायक, नरपतराम बाना को संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन के पद पर लगाया है। इसी तरह उप निरीक्षक बाल किशन को प्रताप नगर थाने से शाहपुरा, बाबूलाल टेपण को यातायात शाखा, गोपाल सिंह को रीडर अपराध शाखा, शौकत हुसैन को प्रभारी एएचटीयू कार्यालय, उदयलाल को लाइन ऑफिसर लगाया गया है। 

Similar News