केबिन की ओट में दांव लगा रहे 5 जुआरी गिरफ्तार, 19 हजार रुपये जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-06-30 14:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में पोलो टैक्निक कॉलेज के मोड पर केबिन की ओट में जुआ खेलते 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 19 हजार रुपये से ज्यादा की राशि जब्त की है। डीएसटी और भीमगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र व डीएसटी टीम ने मुखबिर सूचना पर मंगल पाण्डेय सर्किल से पोलोटैक्निक कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित मोड पर दबिश दी, जहां केबिन की ओट में 5 लोग ताश पत्तों पर जुआ खेलते मिले। पुलिस ने मौके से अकरम, मोहम्मद सद्दीक, इरफान, सलमान व चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 19 हजार 420 रुपये की राशि जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के प्रताप विश्नौई व पवन आदि शामिल थे। 

Similar News