राजस्थान जा रहे हे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कैंटर ने मारी टक्कर, आठ की मौत; 50 से अधिक घायल
नई दिल्ली। अरनिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित गांव घटाल के निकट राजस्थान में दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में बच्चों सहित 60 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हुए हैं
ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चों सहित 60 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 43 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से रवाना होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेड़ी जाहरवीर बाबा के दरबार दर्शन के लिए आ रहे थे।
मृतकों में चांदनी (12) पुत्री कालीचरण निवासी रफातपुर थाना कासगंज, रामबेटी (62) पत्नी सोरनलाल निवासी रफातपुर थाना सोरों, ईपू बाबू, धनीराम, मिश्री (सभी निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज) और शिवांश (6) पुत्र अजय निवासी सोरों जिला कासगंज सहित अन्य शामिल हैं।
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गोगामेड़ी धाम का महत्व
गोगामेड़ी धाम राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है और इसे लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी का पवित्र स्थल माना जाता है। सावन-भादो के महीने में यहां राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गोगाजी को नागों के देवता और लोक आस्था के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। यही वजह है कि हर साल दूर-दराज से श्रद्धालु पैदल यात्राएं और वाहनों से यात्रा कर गोगामेड़ी पहुंचते हैं।
