लैब में 50 प्रतिशत का पार्टनर बनाकर 22.87 लाख रुपये हड़पे, संचालक दंपती पर आरोप, एफआईआर दर्ज

Update: 2024-05-19 10:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। माणिक्य नगर रोड स्थित मैसर्स आनंदा पैथलेब एंड डायग्नोस्टिक के संचालक दंपती पर 22.87 लाख रुपये हड़पने के आरोप में भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायत आरसी व्यास कॉलोनी के संजय कुमार पुत्र राकेश पाराशर ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि संजयकुमार पाराशर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में केरला के दिव्या राकेश नायर व राकेश नायर को आरोपित बनाया है। संजय ने शिकायत में बताया कि ये आरोपित, परिवादी के पास आये और कहा कि वे, महात्मा गांधी हॉस्पीटल के सामने एस.बी.आई. एटीएम के पास, माणिक्य नगर रोड पर मैसर्स आनन्दा पैथलेब एण्ड डायग्नोस्टिक का संचालन करते है। लेब के संचालन में उन्हें रूपयो की आवश्यकता है। दंपती ने उसे लेब में 50 प्रतिशत की पार्टनरशीप और अच्छा प्रोफिट देने की बात कही। इस प्रकार दंपती ने परिवादी को विश्वास में लेकर लेब में पार्टनर बनाने की एवज में फर्दन-फर्दन कर जरिये ऑनलाईन व नकद रुपये प्राप्त किये थे और कुछ समय तक तो उसे कुछ प्रोफिट दिया, जिसके चलते परिवादी उन्हें पार्टनरशीप के रूप में उनके बताये अनुसार पैसा देता गया। इस प्रकार परिवादी को प्रोफिट दिलाने व पार्टनर बनाने के नाम पर करीब 22,87,000 रूपये अमानतन बकाया है. जिसका एक एग्रीमेन्ट भी आरोपितों ने परिवादी के पक्ष में निष्पादित कर दिया। उसके बाद उन्होंने प्रोफिट देना बंद कर दिया । परिवादी ने अमानतन राशि की मांग की तो उन्होंने परिवादी के साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकीदी और राशि लौटने से मना कर दिया। पुलिस ने संजय की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News