महात्मा गांधी अस्पताल को मिली 50 लाख की नई क्रिटिकल एंबुलेंस, विधायक कोठारी ने किया शुभारंभ

Update: 2025-11-23 16:03 GMT



भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। महात्मा गांधी अस्पताल में आज एक और अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गोड एवं विधायक अशोक कोठारी ने पूजा-अर्चना कर एंबुलेंस का शुभारंभ किया।

अधीक्षक डॉ. अरुण गोड ने बताया कि अस्पताल में अब दो हाई-टेक क्रिटिकल एंबुलेंस उपलब्ध हो चुकी हैं। नई एंबुलेंस में वेंटिलेटर सहित आईसीयू स्तर की सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे गंभीर मरीजों को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस एंबुलेंस पर करीब 50 लाख रुपए की लागत आई है।

इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि क्रिटिकल एंबुलेंस की उपलब्धता से भीलवाड़ा से बाहर रेफर होने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि कई वार्ड उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है।


Tags:    

Similar News