बोलेरो कार-बाइक की टक्कर, दो दोस्तों की मौत, बुजुर्ग ने दम तोड़ा
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में बोलेरो कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं एक बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
मांडल थाने के दीवान भंवरनाथ के अनुसार, लुहारिया निवासी अलताफ 22 पुत्र बाबूखान पठान अपने दोस्त लुहारिया के ही मुनीर खां 21 पुत्र मकबूल खां पठान के साथ रविवार को बाइक से अपने गांव से भीलवाड़ा जा रहा था। इस बीच मांडल श्मशान के पास बाइक को सामने से आई बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में अलताफ व मुनीर खां गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने अलताफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुनीर को उदयपुर रैफर कर दिया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन शव को मांडल ले आये। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। वहीं इस हादसे से लुहारिया में शोक छा गया। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार ईंटमारिया के हरलाल 57 पुत्र नंदराम गाडरी की आरके कॉलोनी में हालत बिगडऩे पर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद हरलाल को मृत घोषित कर दिया। संबंधित थाना पुलिस इन मामलों की जंाच कर रही है।