धनोप में तेज अंधड़ से गिरा पेड़, उड़े चद्दर

Update: 2024-06-07 11:55 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । क्षेत्र में शुक्रवार शाम 3:30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से गर्मी में राहत मिली। तेज अंधड़ के साथ हवा चली। तेज अंधड़ से सड़क के किनारे पर लगा बम्बुल टूट गया जो रोड पर फैल गया जिससे आवागमन में दिक्कत आई। वही धनोप माताजी हरिवंश की समाज की धर्मशाला की दीवार खेल प्रतियोगिता के समय बनाई थी जो नीचे गिर गई। वहां पर महिला बकरियां चरा रही थी, जहाँ  हादसा होते-होते बचा। गांव में घरों पर लगे लोहे के भी उड़ गए। मौसम परिवर्तन से दिन का तापमान भी ठंडा हुआ।

Similar News