LIVEराजस्थान बजट: 15 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य-,युवाओं के लिए दीया कुमारी ने बजट में किया बड़ा ऐलान- 5 सालों होगी 4 लाख भर्तियां
राजस्थान रोडवेज में नई भर्ती प्रस्तावित, बिजली लाइनों को करेंगे अंडरग्राउंड;
वित्त मंत्री दीया कुमारी आज राजस्थान विधानसभा का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट का आय-व्यय अनुमान 4 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है।अपडेट
दीया कुमारी-
मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा
मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा बजट में की गई है. 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सात जिलों की जगह सभी जिलों में पशु मेले आयोजित होंगे. ऊंट संरक्षण विकास मिशन शुरू होगा.
250 करोड़ के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री विकास कोष की घोषणा
250 करोड़ के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री विकास कोष की घोषणा. 125 पशु चिकित्सकों, 500 पशुधन सहायकों के नए पदों का होगा सृजन. पशु चिकित्सा संस्थान खोले जाएंगे
बजट के साथ विधायकों को आईपैड की सौगात
विधायकों को इस बार मिलेंगे आईपैड
बजट के ब्रीफकेस में दिए जाएंगे आईपैड
इससे पहले सरकारें लैपटॉप और आई फोन भी दे चुकी विधायकों को
बजट में कृषि-पशुपालन से जुड़ी बड़ी बातें
1000 महिला सैल्फ हैल्प ग्रुप को ड्रोन पर सहायता
नैनो यूरिया छिड़काव पर 2500 रुपए प्रति हैक्टेयर सब्सिडी
सॉयल टेस्टिंग के लिए सभी जिलों में एग्री क्लीनिक शुरू होंगे
इस पर 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे
100 प्रगतिशील युवा किसानों को इजराइल भेजा जाएगा
5 हजार युवाओं को देश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा
9 से बढ़ाकर 18 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए जाएंगे
दीया कुमारी
बजट में कृषि-पशुपालन से जुड़ी बड़ी बातें
120 करोड़ से एग्रो क्लाइमेटिक जोन विकसित होंगे
1100 करोड़ से फसल सुरक्षा से जुड़े कार्य किए जाएंगे
ऑर्गेनिक एंड कन्वेंशनल फार्मिंग बोर्ड का गठन होगा
ब्लॉक स्तर पर 50-50 कृषकों को गोवर्धन उर्वरक योजना
इसमें प्रति कृषक 10 हजार की सहायता दी जाएगी
पांच लाख किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जाएगा
भजनलाल सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पांच लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पांच हजार किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की गई है.
बहते पानी को रोकने के होंगे प्रयास
बहते पानी को रोकने के लिए राजस्थान में होंगे प्रयास किए जाएंगे. बांध सुरक्षा प्रबंधन के लिए वाटर ग्रिड की स्थापना होगी. यमुना जल संबंधों पर कार्य किया जाएगा. ताजेवाला, हथिनी कुंड से पानी लाने का काम होगा. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का दूसरा चरण प्रारंभ होगा. जीर्णोद्धार अन्य कार्यों के लिए 1 हजार 400 करोड खर्च किए जाएंगे.
गौवंश के गोबर से खाद बनाने पर सहायता
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- जैविक एवं परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सहायता दे जाएगी। ब्लॉक स्तर पर किसानों को गौवंस के गोबर से खाध बनाने के लिए 10 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। जिला मुख्यालयों पर एग्री क्लीनिक की स्थापना होगा।
1,45,000 कृषि कनेक्शन देने की घोषणा
किसानों के 1 लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शन को स्वीकृति दे दी गई है
पुलिस वभाग में 5500 पदों पर नई भर्ती
राजस्थान में पुलिस विभाग में भी नई भर्तियां होने जा रही हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती होगी। बड़े शहरों में 1500 ट्रैफिक वॉलेंटियर्स बनाए जाएंगे।
राजस्थान जनर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम योजना का ऐलान
भजनलाल सरकार ने बजट में स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया है। पूरे बजट का 8.26 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च किया जाएगा।पें
शनर्स को इलाज के लिए 50 हजार, ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ी
दिया कुमारी ने कहा- पेंशनर्स को इलाज के लिए अब 50 हजार रुपए मिलेंगे। ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपए की गई।
CGHS की तर्ज पर RHGS में मिले विकल्प
CGHS की तर्ज पर RHGS के तहत महिला कार्मिकों को माता पिता या सास ससुर में से एक परिवार को शामिल करने की घोषणा बजट में की गई है.
पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती
बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा
पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम की घोषणा की गई है.
पत्रकारों के लिए RJHS योजना लाई जाएगी,अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए यह योजना लागू होगी,
इसके साथ ही बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार देने का ऐलान भी किया गया है.
: वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा
पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर घोषणा वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा
पेशनर्स की चिकित्सा सुविधा बढ़ी
पेशनर्स की चिकित्सा सुविधा 30 हजार रुपये सालाना से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.
24 घंटे में पूरे होंगे 25 काम
सिंगल विडो सर्विस डिलिवरी की शुरुआत होगी। विभिन्न विभागों की 25 सेवाएं 24 घंटे में मिलेंगी- वित्त मंत्री दिया कुमारी
स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक पेंशन बढ़ाई
स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन 50 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर अब 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
स्टार्टअप्स को 10 करोड़ की फंडिंग
बजट में ऐलान किया गया है कि चयनित स्टार्टअप्स को 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग देकर उनकी मदद की जाएगी.
2000 दिव्यांगजनों को स्कूटी देने का ऐलान
राजस्थान के बजट में 2000 दिव्यांगजनों को सरकार की तरफ से स्कूटी देने का ऐलान किया गया है.
15 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- दिया कुमारी
15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। 5 साल में 2 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाएंगे। पहले साल 25 हजार समूहों को फंड उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 2.5 पर्सेंट वार्षिक दर ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा- वित्त मंत्री
पाकिस्तान से आए विस्थापितों की सहायता
पाक विस्थापितों को आवास के लिए एक लाख रुपए प्रति परिवार की सहायता दी जाएगी- वित्त मंत्री
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अतिरिक्त अनुदान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को राहत देने के लिए 25 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा।
बजट में खेल के क्षेत्र पर विशेष फ़ोकस
वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट स्कीम लागू होगी
संभागीय स्तर पर स्पोट्र्स कॉलेज बनेंगे, 50-50 करोड़ रुपए खर्च होंगे
पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स लाइफ इंश्योरेंस योजना शुरू होगी
ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे
खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन
खेलो इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन हर साल होगा
राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड दिया जाएगा
युवा महोत्सव आयोजित होगा
स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने के लिए पूरे देस के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तर्ज पर शहरों और कस्बों में वेंडर्स और अन्य के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की घोषणा।
चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 27660 करोड़ का प्रावधान
चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 27660 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 10 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे.
1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा
बजट में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा की गई है. अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा. प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा. निष्क्रिय 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे.
एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर अब मिलेंगे 10 हजार रुपये
रोड़ एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर अब सरकार की तरफ से 5 नहीं 10 हजार रुपये मिलेंगे. डिप्टी सीएम ने इसका बजट में ऐलान किया है.
6 नए ट्रामा सेंटर स्थापित करने का ऐलान
बजट में 6 नए ट्रामा सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही ICU एंबुलेंस को लेकर भी घोषणा की गई है.
राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने की घोषणा
राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा बजट में की गई है.
बजट के दौरान विपक्ष का सदन में हंगाम
बजट के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब विपक्ष के नेता सदन में हंगामा करने लगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बजट नहीं पड़ा. कुछ देर बाद स्पीकर के समझाने पर शांति हुई तब दिया कुमारी ने वापस बजट पढ़ना शुरू किया.
जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन
खेलो इंडिया की तर्ज़ पर राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन होगा. राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड शुरू करने की भी घोषणा. प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने की दृष्टिगत स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू किया जाना प्रस्तावित है. युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ रुपए से विशेष प्रोग्राम शुरू होंगे
खेल नीति 2024 की घोषणा
प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण प्रदान करने के लिए खेल नीति 2024 लाई जाएगी.
श्वविद्यालय कुलपति को कुलगुरु की उपाधि
राजस्थान के बजट में विश्वविद्यालय के कुलपति को कुलगुरु की उपाधि प्रदान करने की घोषणा की गई ह
राजस्थान में युवाओ को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देगी सरकार
राजस्थान में 20 नए आईटीआई केंद्र खुलेंगे
युवाओं को स्किल डवलवमेंट की ट्रेनिंग देगी सरकार
विद्यार्थियों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए छात्रावास में आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाए जाएंगे
छात्रावासों का मैस भत्ता 2500 से बड़ा कर 3000 करने की घोषणा
खिलाड़ियों का मैस भत्ता 4000 मासिक
8 वीं 10 वीं 12 वीं में मेरिट आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट
3 साल इंटरनेट कनेक्शन के साथ देने की घोषणा
ज्योतिष एवं वास्तु विद्या को बढ़ाने के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय में 10 करोड़ की लागत से सेंटर आफ एक्सीलेंस की घोषणा
संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय होंगे स्थापित
वेद विद्यालय शिक्षकों के मानदेय को 8000 से बढ़कर किया 15000
भीलवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेंनिंग
श्री गंगानगर एवं झालावाड़ हवाई अड्डे के उन्नयन रिपेयर एवं मेंटेनेंस के कार्य करवाए जाएंगे. किशनगढ़ अजमेर तथा हमीरगढ़ भीलवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेंनिंग शुरू की जाएगी
जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता बढ़ेगी
एयरपोर्ट पर 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख क्षमता होगी
नए स्टेट टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा
प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी
पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा इस कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पर्यटन के विकास का काम करवाया जाएगा. इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे. 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे. राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा.
झीलों के विकास के लिए फेज मैनर में काम हरेगा, जैसलमेर में ओपन रॉक म्यूजियम बनेगा.
जयपुर के परकोटे क्षेत्र व स्मारको को जयपुर वॉल सिटी हेरिटेज डेवलपमेंट प्लान बनेगा। 100 करोड़ खर्च करेंगे.
आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़, बिजासन माता, जोगी महल, बूंदी, बांसवाड़ा, छत्रउ मोरी में रोप वे बनेगा। डीपीआर बनाई जाएगी.
दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम तैयार किया जाएगा.वेडिंग डेस्टिनेशन के प्रमुख स्थानों का विकास करने के लिए अलग से प्रोग्राम बनेगा.
दीया कुमारी-
भजनलाल सरकार में खुला नौकरियों का पिटारा
5 साल में 4 लाख भर्तियां होगी राजस्थान में
इस साल 1 लाख से अधिक भर्ती होगी
10 जिलों में आधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड
प्रदेश के 10 जिलों में आधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस क्रम में 800 बस सर्विस मॉडल पर लिया जाना हुआ प्रस्तावित है, जिसमें 300 इलेक्ट्रिक बस से भी शामिल की जाएगी.
: राजस्थान रिजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल 2024 लाया जाना प्रस्तावित
शहरों के साथ ही पर्यावरण के सुनोयोजित विकास के लिए सुनिश्चित करने की दृष्टि से राजस्थान रिजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल 2024 लाया जाना प्रस्तावित है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना प्रारंभ करने की घोषणा
दिया कुमारी ने 500 करोड रुपए के बजट से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना प्रारंभ करने की घोषणा की
महिलाओं के लिए बायो पिक टॉयलेट बनाए जाने की घोषणा
प्रदेश की महिलाओं के लिए बायो पिक टॉयलेट बनाए जाने की घोषणा बजट में की गई है.
ब्रिज आदि के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की घोषणा
स्टेट हाईवे, सड़कों के साथ बाइपास, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, आरयूवीज, हाई लेवल ब्रिज के निर्माण व रिपेयर के लिए 9 हजार रुपये की घोषणा.
5 साल में 60 हजार करोड़ से सड़क नेटवर्क बनाने का ऐलान
भजनलाल सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में 53 हजार KM लंबाई की सड़क करीब 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाने की घोषणा.
खाटू श्याम के लिए 100 करोड़ रुपए का ऐलान
केंद्र सरकार ने अयोध्या और काशी को भव्य बनाया है और देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। इसी तर्ज पर खाटू श्याम को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का ऐलान करती हूं। 600 मंदिरों में त्योहारों पर साज-सज्जा की जाएगी। इस पर 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएं। मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
पहली बार 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण
पहली बार 2750 KM लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किए जाने का ऐलान. इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपये की DPR बनाई जाएगी.
जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेसवे (350 KM)
कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (181 KM)
जयपुर-भीलवाड़ा (193 KM)
बीकानेर-कोटपुतली (295 KM)
ब्यावर-भरतपुर (342 KM)
जालोर-झालावाड़ (402 KM)
अजमेर-बांसवाड़ा (358 KM)
जयपुर-फलोदी (345 KM)
श्रीगंगानगर-कोटपुतली (290 KM)
जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम
दिल्ली के भारत मंडपम की तरह जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाने की घोषणा की गई।
पर्यटन विकास के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना का ऐलान
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया कुमारी ने कई ऐलान किए। उन्होंने कहा- प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी। राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन करते हुए राजस्थान टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाकर 5000 करोड़ से अधिक के काम करनाने की घोषणा करती हूं। इस फंड के माध्यम से टूरिज्म के विकास और पर्यटकों के लिए सुविधा का विकास होगा।
वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रॉडक्ट का ऐलान
राज्य के प्रत्येक जिलों को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट की घोषणा करती हूं। इस पर प्रत्येक साल 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होगा काम
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में ऊर्जा भंडारण करने हेतु नई नीति लाई जाएगी, साथ ही 5846 गांवों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली से वंचित रहे 2 लाख से ज्यादा घरों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।
विकसित राजस्थान 2047 के मॉडल पर काम किया जाएगा। बीकानेर और जैसलमेर में सोलर पार्क स्थापित होंगे और 9000 करोड रुपए की लागत से राज्य में सड़कों का रिपेयर और नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
निदा फाजली के शेर से की बजट भाषण की शुरुआत
अपने बजट भाषण की शुरुआत में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने निदा फाजली का एक शेर पढ़ते हुए कहा कि
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हर घर जल पहुंचने में नाकाम रही, जिसकी वजह से हम इसमें पीछे रह गए।
लक्ष्मी नाराज हो जाएगी।
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश कर रही हैं। भाषण की शुरुआत से पहले विपक्ष ने टोका-टाकी की तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि चुप हो जाओ, नहीं तो
बजट से नहीं हैं ज्यादा उम्मीदें - डोटासरा
बजट पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 'बजट से उम्मीदें इतनी अधिक नहीं हैं, उन्होंने अभी तक अंतरिम बजट भी लागू नहीं किया है। एक महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। मुझे उम्मीद है कि महिलाओं, युवाओं, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य विभागों के लिए बजट में कुछ होगा।'