युवा, महिला, गरीब वर्ग और किसानों के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट किए कई ऐलान

Update: 2024-07-10 14:38 GMT

@सीएनजी और एविएशन फ्यूल सस्ता,

@स्टाम्प ड्यूटी घटाकर दिया किसानों को फायदा

 जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में आम आदमी को राहत देते हुए CNG (संपीड़ित प्राकृतिक गैस ) और PNG (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) को सस्ता कर दिया है. डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में सीएनजी और पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया है. एक साथ साढ़े चार फीसदी वैट घटाकर 10 फीसदी करने से आम आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.

इसके साथ ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजधानी जयपुर में मेट्रो की रफ्तार बढ़ाने का भी ऐलान किया है. दीया कुमारी ने जयपुर में मेट्रो ट्रेन के विस्तार का वादा किया है. इसके लिए JMRC का केन्द्र सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर होगा. इसके विस्तार से दिनोंदिन फैलते जा रहे जयपुर को ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी. अभी मेट्रो ट्रेन जयपुर में बेहद सीमित दायरे में संचालित हो रही है.

राजस्थान में छह नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे

दीया कुमारी ने इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए उद्देश्य से प्रदेश में छह नए ट्रोमा सेंटर खोलने की बड़ी घोषणा की है. राहत की बात यह है इनमें से दो ट्रोमा सेंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आने वाले बांदीकुई और दौसा में खोले जाएंगे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीते कुछ से हादसों में बेजा इजाफा हुआ है. सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को बचाने के दिशा में एक और बड़ा कदम भी इस बजट में बढ़ाया गया है. इसके तहत अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

इसके साथ ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजधानी जयपुर में मेट्रो की रफ्तार बढ़ाने का भी ऐलान किया है. दीया कुमारी ने जयपुर में मेट्रो ट्रेन के विस्तार का वादा किया है. इसके लिए JMRC का केन्द्र सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर होगा. इसके विस्तार से दिनोंदिन फैलते जा रहे जयपुर को ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी. अभी मेट्रो ट्रेन जयपुर में बेहद सीमित दायरे में संचालित हो रही है.

राजस्थान में छह नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे

दीया कुमारी ने इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए उद्देश्य से प्रदेश में छह नए ट्रोमा सेंटर खोलने की बड़ी घोषणा की है. राहत की बात यह है इनमें से दो ट्रोमा सेंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आने वाले बांदीकुई और दौसा में खोले जाएंगे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीते कुछ से हादसों में बेजा इजाफा हुआ है. सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को बचाने के दिशा में एक और बड़ा कदम भी इस बजट में बढ़ाया गया है. इसके तहत अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

पांच साल में चार लाख भर्तियों का ऐलान

भजनलाल सरकार ने इस बजट में युवाओं की उम्मीदों को पंख लगाते हुए पांच साल में चार लाख भर्तियों का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बजट में वादा किया है कि एक लाख नौकरियां तो पहले ही साल में युवाओं को मुहैया करवाई जाएगी. बीजेपी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के नाम ही सत्ता में आई है. विधानसभ चुनाव में यह बड़ा मुद्दा था। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसको लेकर बड़े वादे भी किए थे. वहीं युवाओं को लेकर युवा नीति के ऐलान ने भी युवा वर्ग को खुश कर दिया है. युवा नीति का खाका क्या होगा यह जल्द ही सामने आएगा.

बुजुर्गों के लिए रोडवेज बसों में आधा किराया माफ

वित्त मंत्री ने कहा, 'प्रदेश में 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाना भी प्रस्तावित है.' 

भीलवाड़ा में देवनारायण मंदिर का होगा  सौंदर्यीकरण

वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश की गौरवशाली विरासत को सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के 20 मंदिरों पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. इनमें जयपुर का गोविंद देव जी मंदिर, बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम, दौसा का महंदीपुर बालाजी मंदिर, पाली का रणकपुर जैन मंदिर, टोंक का डिग्गी कल्याण जी, डूंगरपुर का विनेश्वर धाम, जैसलमेर का रामदेवरा, नागौर का तेजाजी मंदिर, भीलवाड़ा का देव नारायण जी, धौलपुर का मछकुंद, राजसमंद का जलदेवी मंदिर, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित पूछरी का लौटा, कोटा का श्रीबड़ेमथुरेश जी, रणथंभौर का नेत्रगणेश जी आदि का नाम शामिल है. ये कार्य आगामी वर्षों में कराए जाएंगे.

मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी

वित्त मंत्री ने कहा, 'राज्य में सुशासन स्थापित करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के इम्प्लिमेंटेशन में मानदेय कार्मिकों तथा नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए आगमी वर्ष समस्त मानदेय कर्मियों यथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सहयोगिनी, मिडडे मील कुकु हेल्पर, लांगरी, होमगार्ड रेक्सीको कर्मियों तथा नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान करती हूं.'


वित्त मंत्री ने पीएम और सीएम का किया धन्यवाद

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य का बजट 2024-25 पेश करने के बाद कहा, 'मैं वित्त मंत्री के रूप में मुझे बजट पेश करने का अवसर देने के लिए पीएम मोदी और हमारे सीएम भजन लाल शर्मा को धन्यवाद देती हूं. इस बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं - सभी के लिए कुछ न कुछ है. हमने उचित योजना और आर्थिक प्रबंधन वाला बजट तैयार किया है.'

 

पेनल्टी माफ की जाएगी

31 मार्च 2023 से पूर्व कटे हुए कृषि बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को मूल बकाया राशि 6 बाय मंथली किस्तों में जमा करवाने व कृषि क्षेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी उपभोक्ताओं के द्वारा संपूर्ण मूल बकाया राशि एक मुश्त जमा करवाने पर उनकी समस्त ब्याज और पेनल्टी माफ की जाएगी.


श्रमिकों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पेंशन योजना का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा, 'श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को भी वृद्धावस्था में संबल प्राप्त हो सके इसके लिए 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग वाले श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्व कर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करती हूं.' उन्होंने आगे बताया कि इस योजना में 60 से 100 रुपये मासिक प्रीमियम देने पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 2000 रुपये पेंशन प्रतिमाह प्राप्त होगी. शेष लगभग 400 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति का प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. ये पेंशन मुख्यमंत्री सम्मान जन पेंशन के अतिरिक्त होगी. इस योजना हेतूं 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.


मासिक सुरक्षा पेंशन की धनराशि बढ़ाई गई

वित्त मंत्री ने कहा, '30 जनवरी 2024 को सदन में सीएम शर्मा ने जरूरतमंदों के लिए 1500 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के हमारे संकल्प को पूरा करने की ओर एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रथम चरण में वर्तमान में देय राशि 1 हजार रुपये मासिक पेंशन को बढ़ाकर आगामी वर्ष से 1150 रुपये करने की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए 1800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. 

गंभीर बीमारी की स्थिति में IPD और डे-केयर पैकेज जोड़ने का ऐलान

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, 'केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के कोने कोने में आम आदमी को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. हमारी गत सरकार द्वारा प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चिकित्सा सुविधा सरकारी व साथ ही निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध कराए जाने की पहल की गई थी. आज कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी नई तकनीक से OPD में संभव हो रहा है. इसीलिए आम जनता को गंभीर बीमारी की स्थिति में और अधिक राहत देने की दृष्टि से अब मैं प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में IPD के साथ-साथ डे-केयर पैकेज जोड़ने की घोषणा करती हूं.   गर्भवती महिलाओं को अब मिलेंगे 6500 रुपये

वित्त मंत्री ने कहा, 'वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चें के लिए 2 किश्तों में 5 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. आगामी वर्ष, प्रथम चरण के रूप में इसे बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये किए जाने की घोषणा करती हूं. इस पर 90 करोड़ रुपये व्यय प्रस्तावित है.

गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड

नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बालिकाओं को प्रारंभ से ही सुमिचित शिक्षा एवं संबल प्राप्त हो, जिससे वह उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर समाज-देश की में अपना योगदान दे सकें. इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड करने हेतू लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा करती हूं.

Similar News