अब अस्पताल पोर्च में भी मिला भ्रूण: पुलिस बोली,चेकअप के लिए आई महिला का गिरा भ्रूण

By :  prem kumar
Update: 2024-08-07 07:46 GMT

 भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पोर्च में चार माह का भ्रूण मिलने से खलबली मच गई। डॉक्टर्स ने चेक कर भ्रूण को मृत बताया। उधर, पुलिस का कहना है कि यह भ्रूण चेकअप के लिए आई किसी महिला का गिरा हो सकता है।

एमजीएच चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र खटीक ने बताया कि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पोर्च में लोगों ने भ्रूण पड़ा देखकर सिक्यूरिटी गार्ड को सूचना दी। गार्ड ने डॉक्टर्स को बुलाया। डॉक्टर्स ने परीक्षण कर भ्रूण को मृत बताया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया, जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। एएसआई ने आशंका जताई कि चेकअप के लिए आई किसी महिला का यह भ्रूण गिर गया और वह लोकलाज के चलते बिना किसी को बताये वहां से चली गई।

वहीं मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की डॉक्टर इंद्रा का कहना है कि भ्रूण चार माह का है। जांच करने पर भ्रूण मृत मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। 

 

Similar News