बड़ला चौराहे पर सडक़ धंसी, बीच रोड हुआ 5 फिट का गड्ढा

Update: 2024-08-09 11:48 GMT

भीलवाड़ा। शहर के बड़ला चौराहे पर सडक़ के बीच अचानक बड़ा गहरा गड्ढा होने से कौतूहल का माहौल हो गया। लागों ने बताया कि सडक़ अचानक करीब तीन-चार तक की गोलाई में अचानक जमीन में धंस गई और जिससे वहां करीब चार फिट तक का गहरा गड्ढा हो गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ जमा होने से एकबारगी तो जाम की स्थिति पैदा हो गई। सडक़ बीच बड़ा गड्ढा होने के बाद वहां मौजूद लोगों में मोबाईल से वीडियों बनाने और तस्वीरें लेने की होड लग गई।


लोगों ने बताया कि सडक़ के नीचे सीवरेज लाइन में लीकेज के चलते पानी जमा होने से यह हादसा हुआ है, जो जानलेवा सबित हो सकता था। अचानक हुए हादसे के कारण लोगों में कोतूहल उत्पन्न हो गया। राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे और सीवरेज के अधिकारियों को बुलाकर जेसीबी से गड्ढे को 8 बाई 8 चौड़ा कर उसे गिट्टी और क्रेशर डस्ट से भरा गया। इस दौरान कोतवाली से राजपालसिंह, परिषद के अधिशासी अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती सहित सीवरेज से जुड़े सूर्यप्रताप आदि मौजूद थे।

Similar News