चित्तौडग़ढ़ के दो युवक गिरफ्तार: चोरी की दो बाइक व एक स्कूटर बरामद

By :  prem kumar
Update: 2024-08-12 10:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ जिले के दो युवकों को गिरफ्तार कर गंगापुर थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक व एक स्कूटर बरामद किया है। चोरों ने यह वाहन गंगापुर, डबोक पुलिया व निम्बाहेड़ा से चोरी करना कबूल किया है।

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि कैलाश बैरागी ने थाने पर 6 अगस्त को एफआईआर दर्ज करवाई कि वह खजूरिया श्याम के दर्शन के लिए गया था, जहां से उसकी बाइक चोर चुरा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। वारदात का खुलासा करने के लिए पोटलां चौकी प्रभारी देवीलाल तेली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में कांस्टेबल दिलीप सिंह व मुकेश मेघवाल को शामिल किया गया। टीम ने खजुरिया श्याम मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये वारदात में शामिल आरोपितों की पहचान करने के बाद तलाश की। इस टीम ने पुरानी आबादी पायरी, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़ के पहलाद उर्फ सुनील 23 पुत्र सोहनलाल सालवी और देवाखेड़ा, भादसोड़ा निवासी भगवत सिंह उर्फ काना 26 पुत्र जयसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों से पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने एक बाइक खजूरिया श्याम से जबकि दूसरी बाइक डबोक पुलिया के नीचे से चोरी की। वहीं एक्टिवा स्कूटर निंम्बाहेड़ा से चुराना कबूल किया है। पुलिस ने तीनों वाहन जब्त कर लिये। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।  

Similar News