दो बार भारी बारिश की चेतावनी: स्कूलों में छुट्टी लेकिन ....

Update: 2024-08-16 12:07 GMT

भीलवाड़ा । मौसम विभाग द्वारा दो बार भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई लेकिन दोनों ही बार भारी बारिश हुई ही नहीं। एक बार हल्की बूंदाबांदी हुई है। भारी बारिश के चलते आज स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी।

भीलवाड़ा में बीती रात को तो अ'छी बारिश हुई लेकिन शुक्रवार सुबह हल्की बेूदाबांदी के बाद मौसम साफ रहा। आसमान में बादल तो छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार मात्र कारोई कस्बे में एक एम.एम.पानी गिरा है। बाकी जिले में सूखा रहा। उधर गुरूवार को हुई बरसात के कारण आसींद की खारी नदी में पानी आया है, नेखारी नदी भी उफान पर है और कुछ पुलियाओं पर पानी आने से रास्ते बन्द कर दिए गये। आकोला संवाददाता के अनुसार बनास नदी में भी आज पानी आया है।

Similar News