बहती कोठारी नदी में उतारी ट्रैक्टर-ट्रॉली डूबी, ग्रामीणों ने चालक को बचाया
भीलवाड़ा बीएचएन। अपनी ही लापरवाही के चलते एक चालक व उसके साथी की जान सोमवार को उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब उसने बहती कोठारी नदी को पार करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को उतार दिया, जिससे ट्रॉली पानी में डूब गई। हालांकि मौजूद ग्रामीणों ने चालक सहित दोनों लोगों को बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मांडल तहसील के पीथास-समेलिया मार्ग पर कोठारी नदी बह रही है। इस मार्ग पर सोमवार को नदी को पार करते समय यह ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गई। इस पर चालक व उसका साथी सवार थे। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर चालक व उसके साथी को रस्से के सहारे नदी से बाहर निकाल लिया। वहीं जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को नदी से खींचकर बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रायपुर क्षेत्र के लडक़ी बांध के भरने के बाद चादर चलने से कोठारी नदी में पानी की आवक हुई है।नदी का पानी मेजा बांध में जाता है। बांध के पास ही एक झोंपड़ी बनी हुई है, जिसके पानी में डूबने की आशंका के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक व उसका साथी झोंपड़ी में रखे राशन सहित अन्य सामान लाने के लिए वहां जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।