थम नहीं रहा चेनस्नचर्स का उत्पात: एक और वारदात को अंजाम देने की कोशिश
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में चेनस्नेचर्स आये दिन सडक़ पर आकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन बदमाशों को न तो दबोच पाई है और न ही ऐसे कोई प्रयास अब तक किये गये हैं। ऐसे में इन बदमाशों के हौंसलें बुलंद है। इन बदमाशों ने प्रताप नगर थाना इलाके में एक महिला के गले से चेन झपटने की कोशि की, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये। हालांकि यह वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बसंत विहार कॉलोनी में एक महिला टहल रही थी। इसी दौरान बिना नंबरी बाइक से आये दो बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा, लेकिन चेन लुटने से बच गई। दोनों बदमाश नकाबपोश थे। बताया गया है कि यह वारदात क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि इससे पहले कोतवाली थाना सर्किल में इस तरह की दो से तीन वारदातें हो चुकी है। वहीं सुभाषनगर थाना इलाके में भी एक कथा स्थल से दो और रोडवेज बस से एक महिला यात्री की चेन बदमाश उड़ाने में सफल रहे। इन सब के बावजूद पुलिस इन वारदातों को रोकने के अब तक कोई उपाय नहीं कर पाई है। ऐसे में महिलाओं में दहशत है।