गंगापुर क्षेत्र में पशु कारोबारियो को गोली मारी दो घायल, आभूषण लूटे

Update: 2024-09-12 05:18 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। जिले के गंगापुर थाने से लगते जुणन्दा  ग्राम में अज्ञात लुटेरे दो पशु कारोबारियों पर फायरिंग  जेवरात लूट लिए फायरिंग में दोनों गंभीर घायल हुए इनमें से एक को उदयपुर दूसरे को गंगापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है



 

गंगापुर ला गए पशु कारोबारी  लुण का कुआ निवासी जसराज बंजारा की हालत भी गंभीर बताई गई है जबकि उसके साथी से आभूषण लूटे गए हैं और उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है बताया गया कि जसराज के पास भी लाखों रुपए की नगदी रहती है अभी यह साफ नहीं हो पाया की उससे नगदीbadi बादलूटी गई या नहीं घटना की जानकारी मिलने पर राजसमंद पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपियों की तलाश कर रही है

Similar News

भीलवाड़ा में पुलिस का बुलडोजर एक्शन-: उत्पात मचाने वाली 150 बुलेट बाइक के साइलेंसर को किया चकनाचूर