बकरियों को पानी पिलाने के दौरान फिसला पैर, नाडी में गिरकर डूबने से किशोरी की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। बकरियों को पानी पिलाने के लिए नाडी पर गई किशोरी पैर फिसलने से अंदर जा गिरी, जिसकी डूबने से मौत हो गई। घटना, बागौर थाने के ओडों का खेड़ा क्षेत्र की बताई गई है।
दीवान नरपत सिंह ने बताया कि ओडों का खेड़ा निवासी भावना उर्फ रीया 14 पुत्री घनश्याम ओड मंगलवार को बकरियां चराने गई। शाम चार बजे करीब वह बकरियों को नाडी पर पानी पिलाने ले गई, जहां पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरी और डूब गई। आस-पास बकरियां चराने वाली अन्य महिला यह घटना देखकर चिल्लाई। इसके बाद आस-पास बकरियां चरा रहे अन्य लोग भी आ गये और अथक प्रयास कर भावना को नाडी से निकाल कर बागौर अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान भावना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतका के काका विनोद ओड ने पुलिस को दी।