बेेंगू के परिवार को रोककर नकदी लूटने के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-10-29 13:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा से बेगूं जाते एक परिवार की कार को ईरांस कट के पास रुकवाकर नकदी लूटने व मारपीट करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर कुंदन जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने इस वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

सदर थाना पुलिस के अनुसार, बेगूं निवासी निशार मोहम्मद पुत्र ईस्माइल मोहम्मद अंसारी 27 अक्टूबर की रात कार से भीलवाड़ा से बेगूं जा रहा था। अंसारी के साथ कार में चार महिलायें व एक अन्य व्यक्ति भी था। ये लोग ईरांस कट के पास पहुंचे थे कि इनकी कार को कुछ लोगों ने रोका और मारपीट कर 12 हजार200 रुपये की नकदी लूट ली और चेन छीनने का भी प्रयास किया था। इस घटना को लेकर अंसारी ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया था। मामले की जांच एएसआई रामप्रसाद मीणा को सौंपी गई। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में माताज का खेड़ा सुवाना निवासी कुंदन पुत्र संपत जाट को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथी भानूप्रताप दरोगा की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित कुंदन जाट सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यह आरोपित अपहरण सहित अन्य घटनाओं को लेकर सदर, बीगोद और कोटड़ी थानों में दर्ज तीन मामलों में पहले से वांछित था। संपत के खिलाफ विभिन्न स्थानों मैं करीब एक दर्जन मामले दर्ज हे।

Similar News