खाने के बाद टहल रहा प्रौढ़ छत से गिरा, मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। खाना खाने के बाद छत पर टहलने के दौरान एक प्रौढ़ की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना, जिले के बिजौलियां कस्बे की बताई गई है।
बिजौलियां थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मूलतया करौली और अभी कस्बे के विंध्यावासिनी मंदिर के सामने एक मकान में परिवार सहित किराये से रहने सोहन लाल 55 पुत्र बाल किशन यादव सोमवार देर शाम खाना खाने के बाद छत पर टहल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह असंतुलित होकर छत से नीचे जा गिरा। हादसे में गंभीर रूप से घायल सोहन लाल को बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई राजेश कुमार का कहना है कि सोहन, मजदूरी कर अपना व परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। वह दो बेटों और एक बेटी का पिता था। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारण पुलिस तलाश रही है।