पत्थर खदान के पास से गुजर रहा युवक चक्कर आने से अंदर गिरा, मौत
By : prem kumar
Update: 2024-12-05 14:31 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बंजारों की जलेरी क्षेत्र में एक युवक चक्कर आने से गश खाकर खदान में गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
बिजौलियां थाने के दीवान रामसिंह ने बीएचएन को बताया कि बंजारों की जलेरी निवासी भगवतीलाल 30 पुत्र दुर्गालाल बंजारा गुरुवार दोपहर खेत से घर लौटते समय पत्थर की खदान के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान चक्कर आने से भगवती लाल पत्थर की इस खदान में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।