चोरी किया ट्रैक्टर बैचने जा रहे थे दो लोग, गंगापुर पुलिस ने हाइवे से ट्रैक्टर के साथ दबोचा, फिर सौंप दिया कारोई पुलिस को

By :  prem kumar
Update: 2024-12-12 05:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । आधी रात में राजसमंद हाइवे पर गलत दिशा में ट्रैक्टर दौड़ा रहे दो संदिग्ध लोगों को गंगापुर पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने यह ट्रैक्टर चुराने के साथ ही बैचने की फिराक में ले जाना कबूल किया है। इस खुलासे के बाद गंगापुर पुलिस ने दोनों आरोपितों को कारोई पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जेठमल बीती रात जाब्ते के साथ राजसमंद हाइवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पोटलां क्षेत्र में सर्विस लाइन पर गलत दिशा में एक ट्रैक्टर तेज गति से आता नजर आया। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुये ट्रैक्टर का पीछा किया तो चालक ट्रैक्टर को करणजी की खेड़ी रोड की ओर ले गया। इसके बाद चालक व उसका साथी ट्रैक्टर छोडक़र भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।

पूछताछ में इन दोनों ने खुद को लालपुरा निवासी शंभू पुत्र रतन भील व लोकेश पुत्र हरलाल अहीर बताया। साथ ही पुलिस ने जब ट्रैक्टर को भगाने का कारण पूछा तो आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने यह ट्रैक्टर 5-6 दिसंबर की रात को कारोई थाने के सोनियाणा से चोरी किया था और दो दिन ट्रैक्टर को उन्होंने झाडिय़ों में छिपा दिया था। अब वे इस ट्रैक्टर को बैचने के लिए बाहर ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

उधर, गंगापुर पुलिस ने ट्रैक्टर के संबंध में कारोई पुलिस से जानकारी की तो पुलिस ने बताया कि यह ट्रैक्टर रामलाल प्रजापत का है। सात दिसंबर को चोरी का प्रकरण 202-2024 कारोई थाने में दर्ज हुआ है। बाद में गंगापुर पुलिस की सूचना पर कारोई थाने से अनुसंधान अधिकारी गंगापुर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों व ट्रैक्टर को डिटेन कर लिया।

बता दें कि इस कार्रवाई में गंगापुर थाने की टीम में पोटलां चौकी प्रभारी जेठमल के साथ दीवान देबीलाल और कांस्टेबल दिलीप भी शामिल थे।  

Similar News