लकड़ी व्यापारी का अपहरण,: दो थानों की पुलिस ने करवाया अपर्हृत को मुक्त,5 गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-12-12 09:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । लेन-देन के विवाद में एक लकड़ी व्यापारी का कुछ लोगों ने बागौर बस स्टैंड से अपहरण कर लिया और रायपुर थाने के पर्बती गांव के एक खेत पर ले गये, जहां उस पर लिखा-पढ़ी का दबाव बनाया। उधर, अपहरण की सूचना मिलते ही एक्टिव हुई बागौर पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से खेत पर दबिश देकर अपर्हृत व्यापारी को मुक्त करा लिया। वहीं दो लोगों को मौैके से डिटेन कर लिया, जबकि तीन को बाद में दबोच कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वारदात में काम ली दो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली।

बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक रावत सिंह ने बीएचएन को बताया कि बागौर निवासी अजीज मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद का बेटा रफीक मोहम्मद 31 लकड़ी का व्यापारी है। रफीक ने पर्बती निवासी जसराज पुत्र हीरा गुर्जर से 50 हजार रुपये में खरीदी थी। इस लकड़ी की कुछ राशि रफीक में बकाया थी। सात-आठ माह बीत जाने के बाद भी जब भुगतान नहीं किया तो जसराज गुर्जर अपने अन्य साथियों के साथ बागौर पहुंचा और रफीक को फोन कर लिखा-पढ़ी करने के बहाने बागौर बस स्टैंड बुलाया, जहां से जसराज व उसके साथी रफीक को बाइक पर बैठाकर जबरन पार्बती स्थित एक खेत पर ले गये और उस पर रुपयों को लेकर दबाव बनाया। उधर, अजीज मोहम्मद की सूचना पर बागौर पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई। पुलिस ने रायपुर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने उक्त खेत पर दबिश दी, जहां से अगवा रफीक को मुक्त कराते हुये मौके से दो आरोपितों को डिटेन कर लिया।

पुलिस ने अजीज मोहम्मद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पकड़े गये दो लोगों व उनके तीन साथियों को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद पांच आरोपितों जसराजज 31 पुत्र हीरालाल गुर्जर, नारायण 19 पुत्र मियांराम गुर्जर, नारायण 22 पुत्र गिरधारी गुर्जर निवासी पर्बती, किशन 21 पुत्र मेवा गुर्जर भोपा का खेड़ा व कारोई निवासी भैंरूलाल 23 पुत्र देवीलाल शर्मा को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली दो बाइक भी जब्त कर ली। पांचों आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया।

Similar News