आठ साल से फरार दस हजार का ईनामी मफरुर गोवर्धन गिरफ्तार,डोडाचूरा तस्करी मामले में था लिप्त
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल पुलिस ने डोडा-चूरा तस्करी मामले में आठ साल से फरार दस हजार रुपये के ईनामी गोवर्धन जाट को गिरफ्तार कर लिया।
मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से ईनामी मफरुर व वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम का सुरवरविजन मांडल डीएसपी मेघा गोयल व नेतृत्व थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने किया। टीम ने आठ साल से फरार चल रहे चित्तौडग़ढ़जिले के वावटिया निवासी गोवर्धन लाल 52 पुत्र फूला जाट को गिरफ्तार किया है। जाट पर दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी मुकुंद सिंह ने एक अप्रैल 2016 को मांडल चौकी के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान एक जायलो गाडी को चालक छोडक़र भाग गया। गाडी में 6 बोरियों में 165 किलो डोडा-चूरा मिला था। इस मामले में चालक जमना लाल जाट को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। जमना लाल ने पुलिस पूछताछ में उक्त डोडा-चूरा ईनामी आरोपित गोवर्धन जाट द्वारा बैचना और तस्करी में काम ली गई गाडी भी गोवर्धन की होकर उसके द्वारा उपलब्ध करवाने का खुलासा किया। इसके बाद से गोवर्धन वांछित चल रहा था। उस पर 10हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल अंकुर, ऋषिकेश व अमृत सिंह शामिल थे।