पुलिसवालों ने वाइन शॉप मालिक के बेटे पर बरसाये डंडे, सीसी टीवी में कैद हुई मारपीट

By :  prem kumar
Update: 2024-12-20 07:31 GMT


 भीलवाड़ा बीएचएन। सुखाडिय़ा सर्किल पर स्थित वाइन शॉप के मालिक के बेटे पर बीती रात चार पुलिसकर्मियों ने डंडे बरसाते हुये मारपीट की। इससे युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी और मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।

राजपूत कॉलोनी निवासी कैलाशचंद्र सुवालका ने बताया कि उनकी सुखाडिय़ा सर्किल पर वाइन शॉप है। बीती रात उनका बेटा सुभाष सुवालका दिनभर की शराब बिक्री की राशि लेने शॉप पर गया। रात करीब सवा नौ बजे चार पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सुभाष के साथ बूरी तरह मारपीट की। इससे सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। सुभाष को अधमरा छोडक़र पुलिस वाले वहां से भाग गये। सुभाष को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैलाशचंद्र ने इन चारों पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई और सस्पेंड करने की मांग की है। वहीं दूसरी और मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर का कहना था कि बीती रात सुभाष व पुलिस वालों के बीच कहासुनी हो गई थी। परिवारवालों द्वारा पुलिस वालों पर मारपीट के आरोप लगाये जा रहे हैं। 

Similar News