बेटे के साथ बाइक से जा रहे पिता की नीचे गिरने से मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-12 13:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बेटे के साथ बाइक से सवाईपुर जा रहे आमली गांव के एक बुजुर्ग की बाइक से गिरने से मौत हो गई।

सदर थाने के दीवान जेपी शर्मा ने बताया कि हमीरगढ़ थाने के आमली गांव निवासी डालूलाल 60 पुत्र नारायण माली, अपने बेटे मोहन लाल के साथ बाइक पर अपने गांव से सवाईपुर जा रहा था। अगरपुरा के पास डालूलाल बाइक से गिर गया। उसे बेहौशी हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी। 

Similar News