गोवंश के लिये 12 क्विंटल के 5100 आयुर्वेदिक लड्डू बनाये

By :  vijay
Update: 2025-01-12 13:49 GMT

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती अगरपुरा गांव में गो सेवा टीम ने गौमाता को सर्दी से बचाव के लिए 12 क्विंटल के आयुर्वेदिक लड्डू बनाये गए, जिसको मकर संक्रांति पर गौमाता को खिलाए जायेंगे । समाजसेवी नारायण भदाला ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए गो वंश के किए 12 क्विंटल के 5100 आयुर्वेदिक लड्डू बनाये । इन लड्डुओं में मेथी, बाजरी, हल्दी, गुड, काजू, बादाम, लौंग, काली मिर्च, सुठ, अजमा डाला गया । इन लड्डुओं को बनाने में गो सेवा टीम अगरपूरा का योगदान रहा, इसमें 19 भामाशाह का सहयोग रहा । जिनमे कमलेश जैन सूरत, चारभुजा नाथ के भक्त द्वारा, कनेड बालाजी के भक्त द्वारा, राजु रावल, मोनू मनियार, मुकेश जाट छेड़खेड़ा, लक्ष्मण देवासी उदयपुर, आशीष टेलर करेड़ा, राजुलाल, राजवी संचेती बदनोर सूरत, नंद सिंह राजपूत गोगास नासिक, ओम प्रकाश गुर्जर भीलवाड़ा, ओम प्रकाश जाट बेड़ा खेड़ा, रोशन जाट सराना, कालू मुँदडा रासेड, दांथल श्याम के भक्त रवींद्र जुनेजा भीलवाड़ा, बबलू सिंह चौहान पांसल, महावीर जाट उम्मेदपुरा रहे । ये लड्डू 14 जनवरी मकर संक्रांति को आस पास के क्षेत्र के गो उपचार केंद्र , गौशालाओं व शहर में गो वंश को खिलाया जाएगा । इसी मोके पर हंसराज अटारिया, रवींद्र जुनेजा, गोटू किर, गोपाल जाट, भैरु गाडरी, कैलाश भदाला, साँवर गाडरी सहित गो सेवक उपस्थित रहे ।।

Similar News