उठो जागो...अपनी शक्ति को पहचानों" कार्यशाला संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-12 13:42 GMT

भीलवाड़ा के पथिक नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय राजयोग केन्द्र पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज 12 जनवरी सांयकाल " उठो जागो...अपनी शक्ति को पहचानों" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय के सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इनमें से कुछ युवा विशेष उपलब्धियों वाले थे। कार्यशाला में ब्रह्माकुमारीज के पन्द्रह युवा फेसिलिटर्स के रूप में सक्रिय रहे । विभिन्न सामुहिक गतिविधियों में इन्होंने अपना उचित मार्गदर्शन दिया ।‌ कार्यशाला के प्रारम्भ में प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी अभिरूचि अनुसार जीवन मूल्यों से सम्बन्धित सामूहिक ग्रुप चर्चा में पूर्ण उत्साह से अपनी भूमिका का निर्वहन किया ।‌ कार्यशाला में आये युवाओं ने यथार्थता , हर्षितमुखता, संतुष्टता, सहयोग ,साहस ,अनुशासन ईमानदारी, पवित्रता ,सादगी, आज्ञाकारी, शालीनता, धैर्यता आदि कई जीवन मूल्यों को अपने दैनिक व्यवहार में धारण करने का संकल्प लिया।

मुख्य वक्ता गुलाबपुरा से आई ब्रह्माकुमारी सोनू बहन ने कहा कि अपने जीवन में परिवर्तन के लिए अपने शब्दों व संग पर ध्यान दें। बोलने से पहले उचित शब्द बोले कमजोरी के शब्द ना बोले। युवकों का अधिकांश समय मोबाइल के संग बीतता है। वे अपना व्यर्थ समय बचाकर अपने निर्धारित लक्ष्य को बहुत सहज प्राप्त कर सकते हैं।आपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैडिटेशन अभ्यास भी कराया |

कार्यक्रम के शुभारंभ में कुमारी क्रिस्टल ने “यारा हो तैयार” गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को प्रेरणा दी। पूर्वा और प्रीत ने पियानो पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यशाला के अंत में सेवानिवृत्त कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम बांगड़ ने कहा की युवा लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें तो कुछ भी असंभव नहीं है । आपने युवाओं को सप्ताह में 70 से 90 घंटे तक मेहनत करने को कहा | उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का कथन है कि बिना लक्ष्य का जीवन बिना पतवार की नैया जैसा है जो हिलती डुलती तो है लेकिन लक्ष्य तक पहुँचती नहीं है।

ब्रह्मा कुमारी इंद्रा दीदी ने सभी को युवा वर्ष की शुभकामनायें दी |

बच्चों को manisha कहन, प्रियंका बहन द्वारा ट्विंकल नृत्य कराया गया |

कार्यक्रम में नगर निगम की युवा पार्षदा तुलसी देवी , कन्ज्युमर कोर्ट के अधिवक्ता प्रह्लादराय व्यास भी उपस्थित रहे ।

कार्यशाला में वरिष्ठ भ्राता बी के अमोलक , डॉ॰ राज कुमार , शिव कुमार पारीक , शंभु भाई की भी उपस्थिति रही।‌ इस‌ पूरी कार्यशाला को अपनी पूर्णता तक पहुँचाने में युवा भाई बहनों में बी के रश्मि ,‌ बीके रेखा बहन , बी के मंजु , प्रियंका , दीपा , फुलेन्द्र, निमित्त , राहुल , विकास आदि की मुख्य भूमिका रही है।

कार्यशाला का संचालन बी के मनिषा बहन ने किया ।

Similar News