सबलपुरा में घटना: नंदी महाराज पर हमला लोगों में रोष, एक संदिग्ध डिटेन ,सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना रखी है झोपड़िया

Update: 2025-01-13 06:55 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) जिले के सबलपुरा ग्राम के निकट एक खेत में बनी झोपड़ी में अज्ञात लोगों ने नंदी महाराज पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वही मौके पर गोवंश के अवशेष भी मिलने की जानकारी सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगरोप थाना अंतर्गत सबलपुरा ग्राम के पास खेत में बनी झोपड़ी में खून के निशान पाए गए जहां नंदी महाराज पर हमला किया गया उसके दोनों पैर काट दिए गए हैं।




 


घटना की जानकारी मिलते ही कृष्ण गो उपचार केंद्र के मुकेश जाट के साथ रोशन मेघवंशी महादेव जाट  राघव सोमानी व अन्य लोग़ मौके पर पहुंचे सड़क के निकट गंभीर हालत में मिले नंदी महाराज को उपचार के लिए कृष्ण गो उपचार केंद्र भेजा गया वहीं खून के चिन्ह को देखते हुए यह लोग पास ही एक झोपड़ी तक गए जहां  गौ अवशेष भी पाए गए हैं बताया गया है कि यहां कुछ लोगों ने कब्जा कर झोपड़िया बना ली है जबकि यह जमीन नगर विकास न्यास की बताई गई है।


 



उधर उप पुलिस अधीक्षक सदर श्याम सुंदर विश्नोई के साथ ही मंगरोप और आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया गया हे जिससे पूछताछ की जा रही हे।

Tags:    

Similar News