चुनार स्टेशन पर बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पार कर रहे श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आए, 8 लोगों की मौत
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)। बुधवार सुबह चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 8 श्रद्धालुओं की ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, यह श्रद्धालु देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन बदलने के दौरान श्रद्धालु ट्रैक पार कर रहे थे तभी अचानक एक एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आ गई। कुछ लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर पर्याप्त घोषणाएं नहीं की गई थीं, जिससे श्रद्धालु भ्रमित होकर गलत ट्रैक पर चले गए। हादसे के बाद गुस्साए यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चुनार रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ। श्रद्धालु पटरी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सभी ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 8 श्रद्धालु कट गए। मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं।
मिर्जापुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस से 7 से 8 श्रद्धालु कट गए। इनमें से 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे चोपन से एक पैसेंजर ट्रेन चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची। कार्तिक स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण कई लोग प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी ओर ट्रैक से उतरने लगे। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से कालका एक्सप्रेस तेज रफ्तार में गुजरी। श्रद्धालु कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रेन कई लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने या संभलने का मौका नहीं मिला। ट्रेन गुजरने के बाद ट्रैक पर भयावह दृष्य । यात्रियों के शव और अंग ट्रैक पर बिखरे पड़े थे।
