हरणी महादेव, तिलस्वां और त्रिवेणी में उमड़े श्रद्वालु: भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

Update: 2025-02-26 02:31 GMT

 भीलवाड़ा।  आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। हरणी महादेव से लेकर   त्रिवेणी और तिलस्वां महादेव  तक में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।  

महाशिवरात्रि के अवसर पर हरणी महादेव में आज सुबह मंगला आरती के बाद से  दर्शनों के लिए कतारे लगी हुई हे।मंदिरों में घंटों की गूंज के बीच जयकारों से माहौल शिव मय हो गया। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिरों में आकर्षक सजावट की थी। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में बैरिकेडिंग की गई।

शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है। भक्त भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, गंगाजल से अभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों में हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर शिवमय बना हुआ है।

मंदिरों को फूल मालाओं से सजाने के साथ विशेष लाइटिंग की गई है

Similar News

राधेश्याम बावरी हत्याकांड,: दो महिलाओं सहित चार आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में पुलिस का बुलडोजर एक्शन-: उत्पात मचाने वाली 150 बुलेट बाइक के साइलेंसर को किया चकनाचूर