बस में सीट के नीचे ‘खजाना’, सोने के गहने, चांदी की सिल्लियां व लाखों की नकदी जब्त

By :  prem kumar
Update: 2025-03-11 15:20 GMT

सिरोही जिले की रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी ट्रॉवेल्स बस में बिना दस्तावेजों के मिले करीब ढाई करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी की सिल्लियां व लाखों की नकदी जब्त की है। मामले में बस चालक, कंडक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बस बीकानेर से अहमदाबाद जा रही थी। 

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में होली पर्व के मद्देनजर हवाला कारोबार व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी देवाराम चौधरी व मांउट आबू डीएसपी गोमाराम चौधरी के सुपरविजन में रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को मावल चौकी पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान आबूरोड की तरफ से रही पार्श्वनाथ ट्रॉवेल्स बस की जांच की। जिसमें स्लीपर सीट के नीचे बनाए तीन गुप्त बॉक्स दिखे। जिनको खोलने की कहने पर चालक व कंडक्टर आनाकानी करने लगे।

नहीं मिले दस्तावेज 

संदेह होने पर पुलिस ने बॉक्स खोले तो उनमें 81 लाख 49 हजार 400 रुपए नकद, 1 किलो 770 ग्राम सोने के जेवरात, 27 किलो 91 ग्राम चांदी के जेवरात व सिल्लियां मिली। चालक, परिचालक व उनके साथियों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण व सिल्लियां जब्त की। चालक, परिचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आभूषण व नकदी हवाला से जुड़ी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इनसे संबंधित बिल मांगे हैं।

चार गिरफ्तार

सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पालड़ी एम निवासी कालूराम (74) पुत्र चोपाराम घांची, अरठवाड़ा निवासी हनीफ खान (45) पुत्र मशरुखान, पिण्डवाड़ा थानाक्षेत्र के झाड़ोली निवासी हरिश कुमार (45) पुत्र सोनाराम मीणा व सिरोही कोतवाली थानाक्षेत्र के मांडवा निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र बाबूलाल झुलावा को गिरफ्तार किया।

Similar News