आरोली के जंगल में दूसरे दिन दस किलोमीटर तक फैली आग, मध्यप्रदेश में कर गई प्रवेश
By : prem kumar
Update: 2025-03-11 15:07 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में आरोली के जंगल में सोमवार को लगी आग दूसरे दिन भी शाम तक धधकती रही। यह आग तेज हवाओं के चलते मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंच गई। इसके चलते मध्यप्रदेश प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया। इस बीच, जिले की सीमा पर आग बुझा दी गई।
बिजौलियां पुलिस के अनुसार, आरोली क्षेत्र की चरनोट भूमि के जंगल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग तेज हवाओं के चलते चार किलोमीटर तक फैल गई थी। यह आग दूसरे दिन भी धधकती रही, जो दस किलोमीटर के इलाके में फैल गई। शाम को जिले की सीमा पर तो आग बुझा दी गई, लेकिन आग मध्यप्रदेश सीमा में प्रवेश कर गई। इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने मध्यप्रदेश प्रशासन को अलर्ट कर दिया। ऐसे में मध्यप्रदेश प्रशासन आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है।