शादी के पांच दिन बाद ही ससुराल से लापता हो गई विवाहिता, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी, तलाश में जुटी पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2025-03-11 15:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पांच दिन पहले विवाह के बंधन में बंधी 32 वर्षीय महिला सोमवार रात ससुराल से लापता हो गई। तलाश के बावजूद भी जब कहीं पता नहीं चला तो पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुर थाने में दर्ज करवाई। अब पुलिस लापता महिला की तलाश में जुटी है।

पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक टीसी यादव ने बताया कि उप नगर पुर में सब्जीमंडी के पास रहने वाले पंकज छीपा ने पत्नी पूजा छीपा 32 के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यादव ने बताया कि पूजा अजमेर के शेरगढ़ की रहने वाली है, जिसकी 5 मार्च को ही पंकज के साथ शादी हुई थी। बीती रात डेढ़ बजे करीब पंकज की नींद खुली तो उसने पूजा को कमरे में नहीं पाया। इसके चलते पंकज ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर मंगलवार को पूजा की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस अब लापता पूजा की तलाश में जुटी है। 

Similar News