भीलवाड़ा शहर में अब धीरे-धीरे गर्मी का असर दिखने लगा है। जहां गत सप्ताह सर्दी व गर्मी हा एहसास हुआ, वही अब गर्मी बढ़ने लगी है।
जिले में तापमान के चढ़ने के साथ ही अब सुबह के समय की सर्दी में राहत मिली है। वहीं दोपहर के समय तेज धूप के चले गर्मी का एहसास बढ़ने लगा है। घरों में पंखों की शुरुआत हो चुकी है।सुबह के समय बाजारों व चौराहों में सामान्य रूप से लोगों की आवाजाही दिखने लगी व लोगों ने दोपहर के समय गर्म कपड़ों से पूरी तरह छुटकारा पा लिया है।दिन के तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी होने लगी है. दिन के समय तेज धूप के कारण पसीने छूट रहे है. इधर, गर्मी बढ़ने से लोगों ने कूलर और एसी की सार-संभाल शुरू कर दी। बाजार में कूलर की डिमांड बढ़ी है। व्यापारियों ने दुकानों के बाहर कूलर सजा दिए हैं।
बदली दिनचर्या
गर्मी से लोगों की दिनचर्या बदल रही है। खाना-पान से लेकर पहनावे तक में बदलाव आ गया है। तेज धूप में बाहर निकलने वाले ठंडे पेय पदार्थों और गन्ने का रस, फल व ज्यूस पसंद कर रहे हैं। बाजार में मटकों की खरीद-फरोख्त शुरू हो चुकी है। मौसमी फलों की डिमांड भी बढ़ी है। सड़क किनारे तरबूज-खरबूज के ढेर देखे जा सकते हैं।