सौरभ की मां का सनसनीखेज खुलासा- विदेश चला गया तो बच गया सौरभ, वरना पहले ही...!

By :  prem kumar
Update: 2025-03-24 13:24 GMT
सौरभ की मां का सनसनीखेज खुलासा- विदेश चला गया तो बच गया सौरभ, वरना पहले ही...!
  • whatsapp icon

 लखनऊ. सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने सौरभ के परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए। इस दौरान सौरभ की मां रेणु देवी ने सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि वर्ष 2016 में सौरभ और मुस्कान की लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी। आए दिन विवाद करती थी। मुस्कान को आजादी चाहिए थी, इसलिए लगातार सौरभ पर अलग रहने का दबाव बना रही थी।

2019 में सौरभ को मुस्कान ले गई थी अपने साथ

वर्ष 2019 में सौरभ को मुस्कान अपने साथ ले गई थी। जब पीहू पैदा हुई तो परिवार मिलने के लिए गया। इस दौरान भी मुस्कान ने विवाद किया था। रेणु देवी ने कहा कि जब सौरभ को मुस्कान और साहिल के संबंधों के बारे में पता चला तो उसने तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद विवाद को सुलझाने के लिए बैठक हुई थी।

‘बेटे का चेहरा नहीं देखने दूंगी’

समझौता होने के बाद भी मुस्कान ने धमकी दी थी कि अब बेटे का चेहरा नहीं देखने दूंगी।रेणु देवी ने कहा कि उस समय तो मुस्कान की बात नहीं समझ सके, लेकिन अब साफ है कि मुस्कान और साहिल तभी से हत्या के लिए साजिश रच रहे थे। इस बीच सौरभ विदेश चला गया था, इसलिए बच गया।

Similar News