संगम फैक्ट्री में विवाद पथराव तोड़फोड़ पुलिस के वाहन के शीशे भी टूटे

Update: 2025-04-03 05:20 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा( हलचल) चित्तौड़ रोड स्थित बिलिया में संगम स्पिनर्स में बोनस नहीं देने से आक्रोशित मजदूरो ने आज फैक्ट्री में जमकर हंगामा किया और पुलिस वाहन पर पथराव किया जिससे शीशा टूट गया।

Full View


जानकारी के अनुसार संगम स्पिनर्स के श्रमिकों को बोनस देने का वादा किया था लेकिन कुछ श्रमिकों का व और अन्य को नहीं इस बात को लेकर उन्ना आक्रोश पैदा हो गया आज फैक्ट्री के अधिकारी के साथ श्रमिकों का इसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते-देखते माहौल गर्मा गया हुआ तोड़फोड़ की भी खबर है मौके पर हमीरगढ़ थाना पुलिस पहुंची, पुलिस के वाहन पर भी पथराव किया जिससे शीशा टूट गया है 


हमीरगढ़ से राजाराम वैष्णव के अनुसार

 बिलिया कलां स्थित संगम इंडिया लिमिटेड में बोनस को लेकर फैक्ट्री मजदूरों ने बताओ और तोड़फोड़ की जिससे पुलिस वहां किसी से भी टूट गए बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।

मजदूरों ने बोनस और उपस्थिति भत्ते को लेकर प्रबंधन के खिलाफ आक्रामक होगी और फैक्ट्री में तोड़फोड़ की।

भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा के जिला सह मंत्री देवेन्द्र वैष्णव के अनुसार, मजदूरों में बोनस और उपस्थिति भत्ते को लेकर रोष व्याप्त है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी के अध्यक्ष पवन रावत ने राजनीति करके उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया। कई बार मांग करने के बावजूद जब उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो माहौल बिगड़ गया और प्रदर्शन हिंसक हो गया।

प्रदर्शन के दौरान, आक्रोशित मजदूरों ने हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिसकर्मियों और गाड़ियों पर पथराव भी किया, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

फिलहाल, क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।


Similar News