केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग , जिंदा जला चालक , मची अफरा तफरी

Update: 2025-06-25 04:58 GMT

जयपुर ।   जिले के मौखमपुरा कस्बे बुधवार सुबह एक केमिकल टैंकर में आग लग गई हादसे में टैंकर ड्राइवर जिंदा जल गया।टैंकर में भरा मेथेनॉल हाईवे पर बिखर गया। आग न फैल जाए इस डर से टैंकर के करीब चल रहीं गाड़ियां हाईवे पर ही रुक गईं। कई ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग छूटे। ट्रैफिक रोक दिया गया।  हादसे में टैंकर ड्राइवर राजेन्द्र जिंदा जल गया। 

प्रत्यक्षदर्शी विशाल ने बताया कि वह जयपुर की तरफ जा रहा था इसी दौरान ट्रक पलटा और आग का गोला बना, हम सभी लोग डर गए कार से उतरे और पीछे की तरफ भागे, हमारे साथ चल रही और गाड़ी वालों ने भी कार रोकी और खुले की तरफ भागने लगे। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News