अरवड़ बस स्टैंड पर अज्ञात युवक की मिली लाश, फैली सनसनी

Update: 2025-06-27 15:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के अरवड़ गांव के बस स्टैंड पर शुक्रवार सुबह अज्ञात युवक की लाश मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

फूलिया थाना पुलिस ने बताया कि अरवड़ गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे लोगों ने सुबह एक युवक की केबीन के बाहर लाश देखी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 30 से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा था। आस-पास के लोगों ने बताया कि यह अज्ञात युवक दो-तीन दिन से इसी क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। 

Similar News