लेन-देन का विवाद- तीन युवकों ने एक युवक पर किया हमला

Update: 2025-07-09 07:17 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार रात सांगानेर रोड स्थित कोठारी नदी की पुलिया पर तीन युवकों ने एक युवक को घेरने के बाद उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हमले की वजह लेन-देन को लेकर चल रहा विवाद बताया गया है।

प्रभुलाल कीर ने बताया कि उसका भाई प्रहलाद 18 ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक है, जो बजरी परिवहन करता है। वहीं पिंटू सहित तीन युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरने का काम करते हैं। दोनों पक्षों के बीच 1400 रुपये की लेन-देन को लेकर विवाद था। तीनों आरोपित, प्रहलाद में यह रुपये मांगते थे। प्रहलाद ने यह राशि चुकता भी कर दी। इसके बावजूद बीती रात प्रहलाद को सांगानेर रोड पर कोठारी नदी की पुलिया पर दरगाह के पास पिंटू व उसके दो साथियों ने घेर लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर प्रहलाद के साथ पाइप से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, सुभाषनगर थाने के एएसआई मदनलाल मीणा ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि फिल्हाल कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। हालांकि पीडि़त का मेडिकल मुआयना करवा दिया गया। 

Similar News