भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुुर्ग की कार की टक्कर से मौत हो गई।
एएसआई फूलचंद ने बताया कि होडा निवासी 61 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र दुर्गासिंह जोशी गुरुवार सुबह अन्य दो-तीन लोगों के साथ सुबह करीब साढ़े चार बजे मॉर्निंग वॉक पर गये। होडा गांव के नजदीक ही लाडपुरा से भीलवाड़ा की ओर जा रही इको कार ने बलवंत सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में बलवंत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।