सडक़ हादसे में पुलिस दीवान के बेटे की मौत, ममेरा भाई घायल

धनोप राजेश शर्मा । निकटवर्ती केकड़ी जिले के सदर थाना इलाके में मंगलवार सुबह घटित सडक़ हादसे में पुलिस दीवान के बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सांपला निवासी दीपक कुमार (21) पुत्र कैलाश चंद्र रेगर व कादेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार (22) पुत्र द्वारका रेगर कार में मंगलवार अल सुबह शाहपुरा से कादेड़ा जा रहे थे। कादेड़ा-शाहपुरा मार्ग पर यह कार अचानक सामने आई कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सुरेंद्र को प्राथमिकउपचार के बाद केकड़ी रैफर कर दिया गया। सूचना पर सदर थाने से हैडकांस्टेबल राजेश मीणा कादेड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद दीपक का शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक दीपक के पिता कैलाश चंद्र रेगर राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं, जिनका पदस्थापन मसूदा थाने में है। घायल युवक सुरेंद्र की शादी दस दिन पहले ही हुई। वह मृतक दीपक की बुआ का लडक़ा है। घटना का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।