पानी रोकने के विरोध में महापौर पाठक का पुतला फूंका,की नारेबाजी

Update: 2025-07-16 07:25 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)। जवाहर नगर में गेट नंबर 24 के नागरिकों ने आज नगर निगम के महापौर राकेश पाठक का पुतला फूंक कर विरोध जताया । लोगों ने पाठक पर पेयजल व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया।


क्षेत्रीय निवासी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि नेताजी उन्हें पानी से वंचित रखना चाहते हैं जलदाय विभाग नई पाइप लाइन डाल रहा था जिसका विरोध कर नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने रुकवा दिया। उन्होंने पाठक पर यह आरोप भी लगाया की 6 माह पहले इस संबंध में ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है । हमारे क्षेत्र में पानी बिजली और नाली की समस्या है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इसी को लेकर आज नगर निगम के महापौर राकेश पाठक का पुतला जलाया गया। इस दौरान पाठक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

Tags:    

Similar News