विधायक के जन्मदिन पर निकाली गई पदयात्रा में कटी कई लोगों की जेबें, पुलिस ने दंपत्ती को किया गिरफ्तार

Update: 2025-07-16 15:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर-कोटड़ी क्षेत्र के विधायक के जन्मदिवस पर निकाली जा रही तीन दिवसीय पदयात्रा में शामिल कई लोगों की जेबें कट गई। इसे लेकर पारोली पुलिस ने केस दर्ज कर दंपत्ती को गिरफ्तार कर लिया।

पारोली पुलिस ने बताया कि जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा के जन्मदिवस को लेकर तीन दिवसीय पदयात्रा निकाली जा रही थी। पदयात्रा पारोली थाने के कोठाज गांव में पहुंची, जहां चारभुजानाथ मंदिर दर्शन के दौरान आगरिया निवासी कैलाशचंद्र जाट की जेब से 15 हजार रुपये जेबतराशों ने उड़ा लिये। बताया गया है कि पदयात्रा के दौरान ही कई और लोगों की भी जेबें कट गई। इस घटना को लेकर जाट ने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले में जांच कार्रवाई करते हुये रायला निवासी मन्नु पुत्र प्रहलाद सलावट (गुजराती बागरिया) व इसकी पत्नी जसोदा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 

Similar News