सतर्कता से बची तीन की जान- मांडल-आसींद मार्ग पर चलती कार में लगी आग, मचा हडक़ंप
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल-आसींद मार्ग पर जीवलिया टोल के आगे चलती ईको कार में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। कार चला रहे युवक की सतर्कता से तीन जनों की जान बच गई। तीनों एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। आग की इस घटना के चलते हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। मुख्यालय से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। आग से कार पूरी तरह जल गई।
हरिपुरा चौकी पर तैनात दिनेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि नेगडिय़ा रोड आसींद निवासी टोनू पुत्र घीसू गोस्वामी, महिला सोनू गोस्वामी व एक तीन साल के बच्चे दीपकपुरी शुक्रवार को इको कार से भीलवाड़ा अस्पताल आ रहे थे। जीवलिया टोल से पहले टोनू को कार में वायरिंग जलने की गंध आई। इसके चलते उसने कार रोक दी। इसके बाद टोनू ने कार का बोनट खोला तो अचानक आग की लपटें निकलने लगी। यह देखकर उसने कार में सवार सोनू व दीपक को बाहर निकाला और दूर चले गये। आग की सूचना मिलने पर हरिपुरा चौकी से पुलिस व जिला मुख्यालय से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया गया। उधर, कार में लगी आग के चलते हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। कुछ देर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई। आग के कारणों का फिल्हाल पता नहीं चल पाया है।