कोठारी नदी एनीकट में युवक की मिली लाश, शोरूम में करता था काम, हेरा-फेरी का आरोप लगने से था परेशान
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा एनीकट में रविवार दोपहर युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव की बाद में पहचान कर ली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, मृतक के मामा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भांजा, एक शोरूम में काम करता था, जो 19 सितंबर से लापता हो गया था। शोरूम पर पता किया तो बताया गया कि उसने हिसाब में 5 हजार रुपये की गड़बड़ी की थी, इसके चलते उसकी बाइक खड़ी करवा ली गई थी। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का माना जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सदर थाना प्रभारी कैलाशचंद्र विश्नौई ने बताया कि कोठारी नदी पर बने सुवाणा एनीकट पर रविवार दोपहर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी में युवक की लाश तैरती देखी। यह खबर गांव पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीण ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एनीकट से शव को बाहर निकलवाया। शव पुराना होकर सड़-गल चुका था। पुलिस ने शव को एनीकट से निकलवाकर मोर्चरी भिजवा दिया। इस बीच, मृतक की पहचान अजय पुत्र पप्पू दमामी के रूप में करते हुये उसके मामा ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी।
मृतक के मामा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भांजा अजय दमामी 21 खाचरोल हाल लाडपुरा निवासी था, जो गंगापुर चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने जॉकी शोरूम में एक साल से काम कर रहा था। 1 सितंबर की रात एक बजे अजय लाडपुरा आया। तब परिवादी ने उससे पूछा कि बाइक कहां है तो उसने कहा कि खराब होने से दुकान पर खड़ी है। 19 सितंबर को अजय वापस शेरूम जाने के लिए निकल गया। 26 सितंबर की रात तक वह लौटकर नहीं आया। उसे मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ था। अगले दिन परिवादी लाडपुरा से शोरूम पर आया तथा भांजे के बारे में पता किया तो शोरूम वालों ने बताया कि अजय ने हिसाब में 5 हजार रुपये की हेराफेरी कर दी थी। इस कारण वह शोरूम पर 18 सितंबर से नहीं आ रहा है। उसकी बाइक भी हमने खड़ी करवा रखी है। परिवादी ने बताया कि इस कारण से उसका भांजा 26 सितंबर को अंतिम बार मोबाइल पर बात होने के बाद से गायब हो गया था। 27 सितंबर को प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज दोपहर सूचना मिली कि उसके भांजे की कोठारी नदी एनीकट में लाश तैरती मिली। मोर्चरी पहुंचकर शव देखा, जो अजय का था। पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।