बड़ा खेल: भीलवाड़ा में दौड़ रही है एक ही नंबर की दो - दो कई बसें, हलचल की खबर का असर पिछले दिनों पकड़ी गई दो बसे
भीलवाड़ा (हलचल) भीलवाड़ा में एक ही नंबर से कई बसे दो-दो चल रही है गत दिनों इसी तरह की एक ही नंबर की दो बसें पुलिस ने पकड़ी थी। इसके पीछे बड़ा जैकेट काम करने की भी बात सामने आई है। जिसका खुलासा भी जल्द हो सकता है?
5252 नम्बर इन दोनों बसों पर लगे हे
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा शहर और आसपास के क्षेत्र में एक ही नंबर की दो-दो विषय संचालित की जा रही है और यह अधिकांश बसे ग्रामीण क्षेत्रों और फैक्ट्री एरिया से जुड़ी हुई है कई नाम चीन फैक्ट्री में ऐसी बसों का उपयोग मजदूरों को लाने ले जाने में किए जाने की बात सामने आई है।
उल्लेखनीय कि पिछले दिनों भीलवाड़ा हलचल की एक ही नंबर की दो बसों के संचालन की खबर के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और दोनों बसों को जप्त कर लिया इसके बाद बस संचालकों में हड़कंप मचा है इसके बावजूद शहर में एक ही नंबर की दो बसों का संचालन नहीं रुक पाया।
जानकार सूत्रों ने संभावना जताई हे की एक ही नंबर की दो बसों को संचालन के पीछे एक बड़ा रैकेट कम कर रहा है और इसमें परिवहन विभाग के कुछ लोगों की भी मिली भगत से इंकार नहीं किया हे। संभावना है कि है बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
याद रहे कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश में पुरानी बसों पर नए नंबर लगाकर बड़ी धोखाधड़ी का एक मामला पकड़ा गया था जिसमें भीलवाडा के लोग भी गिरफ्तार हुए थे, इस तरह का मामला भीलवाड़ा में भी होने से इनकार नहीं किया ज सकता।
