बालोतरा: ट्रेलर और स्कॉर्पियो में भिड़ंत के बाद भीषण आग में चार घरों के चिराग जिंदा जले, एक बचा

Update: 2025-10-16 02:40 GMT



जयपुर ।प्रदेश में एक बार फिर सड़क हादसे ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। बालोतरा के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गई। हादसे में कार सवार पांच दोस्तों में से चार की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।




 


यह दर्दनाक हादसा सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव में मेगा हाईवे पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जले हुए वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।

मृतकों की पहचान मोहनसिंह (35) पुत्र धूड़सिंह, शम्भूसिंह (20) पुत्र दीपसिंह, पांचाराम (22) पुत्र लुम्बाराम और प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम निवासी डाबड़, गुड़ामालानी (बाड़मेर) के रूप में हुई है। सभी युवक रात को काम से सिणधरी गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। स्कॉर्पियो चालक दिलीप सिंह गंभीर घायल है।

बताया जा रहा है कि हादसा उनके घर से मात्र 30 किलोमीटर पहले हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग भिड़ंत के तुरंत बाद भड़क उठी और कुछ ही पलों में दोनों वाहन जलकर राख हो गए।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ऐसे हादसों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दस दिनों में यह तीसरा बड़ा हादसा है, जिसमें वाहनों में आग लगने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहा। सड़कें मौत का मैदान बनती जा रही हैं और लापरवाही की आंच में निर्दोष लोगों की जिंदगियां झुलस रही हैं।

Tags:    

Similar News